नमस्कार दर्शकों मेरा नाम सुनील कुमार राणा है और आप देख रहे हैं StudentHelping.in इस आर्टिकल में आपको जानकारी मिलेगा कि मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के तहत जो पैसा सरकार की तरफ से दिया जा रहा है वह आपके खाते में नहीं आया है तो क्या करना है यह किस बातों पर ध्यान रखना है जिसे आपके खाते में 100% पैसा आ जाएगा । या आपके कौन सा खाता में सरकार के द्वारा भेजा गया मुख्यमंत्री मैया सम्मान निधि योजना के तहत वाला पैसा आ रहा हैं। पूरी जानकारी मिलने वाला है।
मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना पैसा नहीं आया तो क्या करें
मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का शुरुआत कब हुआ।
मुख्यमंत्री मैया समान योजना का शुरुआत 3 अगस्त से हुआ है। इस योजना में शुरुआती के समय मात्र 5 दिन का समय दिया गया था। इस योजना का शुरुआत 3 अगस्त 2024 में हुआ था और इसका लास्ट डेट 8 अगस्त 2024 रखा गया था। लेकिन आप सभी को भली भांति रूप से पता है कि झारखंड में जो भी योजना आती है झारखंड सरकार के तरफ से वेबसाइट को पूरी तरह से लांच करने के बाद जारी नहीं किया जाता है वेबसाइट में कुछ ना कुछ तकनीकी कारण रहने के पहले ही उस वेबसाइट को लांच कर दिया जाता और उस योजना का शुरुआत कर दिया जाता है ठीक इसी प्रकार से इस योजना के तहत भी वेबसाइट में कमी रह गई थी जिनके कारण से सर्वर डाउन की इशू आ रही थी और ऑनलाइन नहीं हो पा रहा था जिनके कारण से झारखंड के सभी महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और वह अपना मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे।
मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का डेट कब और क्यों बढ़ाया
दोस्त जैसे क्या आप सभी को पता होगा शुरुआती टाइम में ऑनलाईन बिल्कुल नहीं हो पा रहा था। और सरकार की तरफ जो कैंप लगाया गया था उनका केवल टाइम खराब हो रहा था। वहां पर मिनट का काम घंटे में भी नहीं हो पा रहा था। यह परेशानी बढ़ाते जा रहा था जिनके कारण से मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का डेट को बढ़ाकर 10 अगस्त 2024 कर दिया गया। और पेपर को ऑफलाइन जमा लिए जाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया। जब ऑफलाइन पेपर जमा लिए जाने की प्रक्रिया शुरू शुरू हुआ तो इतना ज्यादा पेपर जमा हो गया कि दो दिन में ऑनलाइन कर पाना संभव नहीं हो पा रहा था फिर मुख्यमंत्री मैया सम्मान की तिथि को बढ़ाकर 15 अगस्त 2024 कर दिया गया। तथा ऑनलाइन वेरिफिकेशन का कार्य भी शुरूकर दिया गया। और मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना की पेमेंट की तिथि भी घोषित जो 17 अगस्त 2024 रखा गया था लेकिन 15 अगस्त 2024 तक पूरी तरह से फार्म नहीं भरने के कारण 18 अगस्त 2024 कर दिया गया और पैसे की जो डेट दी गई थी 17 अगस्त 2024 उसी डेट से सभी महिलाओं के खाते में पैसे आने की शुरुआत हो चुकी थी जिस तरीके से जिनका ऑनलाइन होते जा रहा था ऑनलाइन वेरिफिकेशन होते जा रहा था उनके अकाउंट में उसे तरह से पैसे आते जा रहे थे लेकिन अभी तक कुछ महिलाओं के खाते में पैसे नहीं आ पाए हैं उनका कुछ कारण हो सकते हैं जो नीचे दिया गया है।
1 आधार Seeding/linking BANK Account
आधार बैंक सीडिंग और आधार लिंकिंग दोनों का अर्थ एक-दूसरे से काफी अलग होता है। जैसे कि आप सभी को पता है आप एक आधार कार्ड को एक से ज्यादा खाता मैं लिंक करवा सकते हैं। लेकिन वहीं पर अगर आधार बैंक सीडिंग का नाम आ जाए तो आपका कितना भी खाता क्यों ना हो उस सभी खाते में से किसी एक खाता में आधार बैंक सीडिंग रहता है।
मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का पैसा कौन सा खाता में आएगा
दोस्तों जैसे की हम शुरू सही बताते हुए आ रहे हैं कि आपका जो भी खाता में आधार एनपीसीआई/आधार सीडिंग होगा इस खाता में आपका पैसा चला जाएगा भले ही आपका नाम गलत हो या आपका खाता नंबर गलत हो उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता आपका आधार कार्ड नंबर पर मुख्यमंत्री मैया समान योजना का पैसा डाला जा रहा है।
आपका कौन सा खाता में आधार सीडिंग/एनपीसीआई लिंक है कैसे पता करें।
दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप अपना आधार सीडिंग/एनपीसीआई लिंक बैंक अकाउंट का पता आसानी से लगा सकते हैं। इसका लिंक में नीचे दे रहा हूं। लेकिन ध्यान अरे आपका आधार कार्ड में लिंग को होना चाहिए अगर आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप इसे चेक नहीं कर पाओगे।
Hello 👋
मेरा नाम सुनील कुमार राणा है और आप सभी को StudentHelping.in मैं आपका स्वागत है।,,,
अगर आप इस वेबसाइट पर आए हैं तो आप अपना विश्वास बनाए रखें। इस वेबसाइट पर आपको निम्न प्रकार के सुविधा देखने को मिलेगा।
1. सभी प्रकार की सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी मिलेगी।
2. झारखंड बोर्ड के सभी विद्यार्थी को Scholarship, Exam, Syllabus, Result Ect. का जानकारी दिया जाएगा।
3. विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के सभी विद्यार्थी के लिए Syllabus, Exam Question, exam form, Result Ect... की जानकारी दी जाएगी।
4. इस वेबसाइट में आपको सरकारी एवं प्राइवेट जॉब के बारे में जानकारी दी जाएगी।
Note:- इस वेबसाइट से किसी को कोई भी परेशानी हो रहे हो तो तुरंत वेबसाइट के मालिक से संपर्क करें :- Only whatsapp 9142888460.
1 thought on “मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना पैसा नहीं आया तो क्या करें”