maiya samman yojana 9th और 10th किस्त एक -साथ जारी होने का संकेत मिला जाने क्यों और कब मिलेगा पैसा।
दोस्त जैसे कि आपको पता होगा मईया सम्मान योजना की राशि 2500 प्रत्येक माह के 15 तारीख तक देने का वादा किया गया था । और अभी तक 8 th किस्त की राशि दिया जा चुका है। जो कि मार्च तक का पैसा था ऐसे में सभी लाभार्थी 9th किस्त यानी कि अप्रैल माह की पैसा मिलने का इंतजार में है। वही दूसरी ओर देखा जय तो सरकार से अभी तक 9th किस्त लाभार्थी के खाते में डालने का स्वीकृति नहीं मिल पाया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि 9th एवं 10th किस्त की राशि एक साथ मई के पहले सप्ताह से सभी लाभार्थी के कहा में एक साथ 5000 की राशि मिलेगी।
Maiya Samman Yojana : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना से लाखों महिलाएं लाभान्वित हो रहीं हैं. हाल ही में लाखों लाभुकों के खाते में इस योजना के तहत तीन माह की राशि 7500 रुपए भेजे गए हैं. लाभुक महिलाएं अब ये जानने को आतुर है कि अप्रैल माह की राशि उनके अकाउंट में कब तक आयेगी. इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना तो अभी नहीं मिली है, लेकिन सरकार द्वारा पूर्व में निर्धारित तिथि के अनुसार हर माह की 15 तारीख को राशि मिल जाना है. इस बार यह कयास लगाये जा रहे हैं कि 15 अप्रैल तक हर लाभुकों के खाते में उनका पैसा पहुंच जाएगा. दूसरी तरफ कई लाभुक ऐसे भी हैं जिनका डाटा मिस-मैच होने के कारण उनके खाते में तीन माह की बकाया राशि नहीं पहुंच सकी है.

पहले बकाया 20.60 लाख लाभुकों को 7500 रुपए भेजने की मिली स्वीकृति
इससे पहले 20.60 लाख लाभुकों को आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक न होने, केवाईसी न होने समेत विभिन्न कारणों से तीन माह की राशि मिले थे. हालांकि 25 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया कि सभी लाभुकों को मार्च तक की राशि भेज दी जाएगी. इसके अलावा ऐसे लाभुकों को अपना आधार बैंक अकाउंट से लिंक कराने और केवाईसी कराने के लिए 31 मार्च तक का अंतिम समय भी दिया गया था.
इन लाभुकों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
केवाईसी और आधार लिंकिंग के लिए दिया गया अंतिम समय समाप्त हो चुका है. ऐसे में जिन लाभुकों ने 31 मार्च तक अपना आधार बैंक अकाउंट से लिंक और केवाईसी नहीं करवाया वे सभी लाभुक इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने से अब वंचित हो जाएंगे. हालांकि कैबिनेट में लिए गये फैसले के अनुसार उन सभी लाभुकों को भी मार्च तक की राशि मिलेगी. लेकिन, अप्रैल माह से उन्हें योजना के लाभ से वंचित कर दिया जायेगा.
🔗 Inportent link 🔗
Go to Home Page | Click here |
Officel website link 🔗 | Click Here |
whatsapp number | 9142888460 |